Tuesday, April 7, 2009

अब मै गुज़र गया



इक ख़याल बनके वो दिल से गुजर गया
फिर क्या जाने कैसे लबों पे ठहर गया

कोई नाम होगा या कोई ख्याल तनहा
दस्तक जिसकी पाके ये दिल सिहर गया

इक जान चाहिए है गर्मजोशी को
वरना क्यूँ तेरे जाते मै ठीठर गया

शाम से संजोया मैंने खाब रातों को
दस्तक सहर ने दी और वो बिखर गया

अश्क उसका बारहा सता रहा मुझे
हटाओ, कहो उसे, अब मै गुज़र गया

2 comments:

  1. मेयनूर जी ज़ुलेख़ा शब्द का अर्थ है सुन्दर और बुद्धिमान युवती! ज़ुलेख़ा फ़ारसी कहानियों की एक नायिका है जो कि बहुत ख़ूबसूरत थी और अपनी महान बुद्धिमत्ता के लिए प्रसिद्ध थी! सो हमने भी वैसी ही एक नायिका की कल्पना कर ली!

    ReplyDelete